श्रम विभाग, उत्तराखंड शासन
ऑनलाइन पंजीकरण
4,58,174
3,63,293
2,54,660
72,929
9,902
26,53,68,540.00
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तराखंड
अध्यक्ष, बीओसीडब्ल्यू बोर्ड
सचिव, बीओसीडब्ल्यू बोर्ड
सरकारी एंव गैर सरकारी भवनों के निर्माण और अन्य निर्माण कार्यो जैसे पुल ,सड़क, हवाई –पट्टी, सिंचाई, पानी निकासी, तटबन्ध, सुरंग, बाढ़ नियन्त्रण, विधुत उत्पादन, पारेषण एंव वितरण, जल-कल, तेल एंव गैस इन्स्टालेशन, बांध, नहर, जलाशय, पाइप लाईन, टावर, टेलीविजन, टेलीफोन- मोबाइल टावर आदि से संबंधित मिर्माण कार्य मरम्मत, रख- रखाव आदि में कार्य कर रहे कामगार (मजदूर, मिस्त्री, प्लम्बर, इलैक्ट्रिशियन आदि) भवन एंव अन्य सन्निर्माण कर्मकार है।
निर्माण कार्यों की प्रशासनक स्वकृति के सम्बन्ध में